धमतरी। CG NEWS : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कलेक्टर जनदर्शन में फरियादी युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया हैआत्महत्या की कोशिश
जानकारी के मुताबिक़, धमतरी कलेक्ट्रेट में हर सोमवार की तरह इस सोमवार भी जनदर्शन का आयोजन किया गया था. जिसमे फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. इसी बीच एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. वह पेट्रोल और माचिस लेकर धमतरी कलेक्ट्रेट पहुंचा था।खुद पर पेट्रोल छिड़का
युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और जैसे ही माचिस से आग लगाने वाला था, वहां मौजूद कर्मचारियों को लगी, जिसके बाद वहां सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ा. समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया वरना बड़ी घटना हो सकती थी. इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है.बंटवारा नहीं मिलने से था परे
फरियादी युवक की पहचान देवेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है. वह भखारा तहसील के रामपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है देवेंद्र कुमार साहू जमीन का बंटवारा नहीं मिलने से परेशान था. इसे लेकर वह कई बार कलेक्टर दफ्तर भी गया. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.