CG | Thu, 13 November 2025

No Ad Available

CG NEWS : कैप्सूल वाहन की टक्कर से ट्यूशन जा रहे एक छात्र की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

09 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 12 views
CG NEWS : कैप्सूल वाहन की टक्कर से ट्यूशन जा रहे एक छात्र की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जांजगीर-चांपा। CG NEWS: जांजगीर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम नरियरा में रविवार तड़के केप्सूल वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे के दौरान बाइक पर दो लोग सवार थे। दोनों ट्यूशन क्लास जा रहे थे। एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम अतुल कुमार साहू बताया जा रहा है। वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है।

परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जानकारी के मुताबिक, घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क के बीच शव रखकर चक्काजाम कर दिया है। सूचना पर मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन यह बातचीत विफल रही। उनकी मांग है कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा दिया जाए।

केप्सूल वाहन चालक फरार

बताया जा रहा है कि केप्सूल वाहन नरियरा स्थित जिंदल पवार प्लांट का है। जिसकी टक्कर के बाद युवक की मौत हुई है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए बिलासपुर भेजा गया है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp