रायपुर। CG NEWS : विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर की उपसंचालक डॉ. (श्रीमती) शशी अतुलकर द्वारा अवगत कराया गया कि छत्तीसगढ़ के दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन डॉ. रेड्डीस फॉउडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 13/11/2025 को डॉ. रेड्डीस फॉउडेशन सुंदर नगर रायपुर में किया गया। इस प्लेसमेट कैम्प में निजी क्षेत्र के इन्टूयून शॉपर स्टॉप रायपुर, श्री मेगा मार्ट रायपुर, फैशन सिटी रायपुर, बिग बास्केट रायपुर नियोजक शामिल हुए। श्री मेगा मार्ट रायपुर द्वारा कैरियर के एक पद, फैशन सिटी रायपुर द्वारा सेल्स मेन के एक पद, इन्ट्यून शॉपर स्टॉप रायपुर द्वारा आरटीए, सीसीए के पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती किए गए। प्लेसमेंट कैम्प में 21 दिव्यांगजनों का साक्षात्कार लिया गया है।
The post CG NEWS : दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन appeared first on Grand News.