CG | Sat, 01 November 2025

No Ad Available

CG Crime: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हुंडई कार से 257 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

01 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 10 views
CG Crime: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हुंडई कार से 257 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

घरघोड़ा ,रायगढ़ CG Crime: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत घरघोड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक हुंडई कार से करीब 257.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक कार में भारी मात्रा में गांजा रायगढ़ की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर सेल, पूंजीपथरा पुलिस और यातायात विभाग की टीमों को अलर्ट किया गया।

देर शाम घरघोड़ा–लैलूंगा मुख्य मार्ग पर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में घेराबंदी की गई। पुलिस ने एक संदिग्ध हुंडई कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें एक-एक किलो के 250 पैकेट गांजा बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष दास पिता बुधराम दास , निवासी ग्राम चीताबहार थाना दरिमा, जिला सरगुजा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से हुंडई कार कीमत लगभग 8 लाख रुपये और एक वीवो मोबाइल फोन 10 हजार रुपये जब्त किया है।

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने सीमावर्ती उड़ीसा प्रांत से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.