जशपुर। जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लकरामुड़ा में जादू-टोना (टोनही) के शक में मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना की जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने एक महिला पर जादू-टोना करने का संदेह जताते हुए उसके साथ मारपीट की। मामले की सूचना मिलते ही कोतबा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर चार आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (दंगा), 351(3) (गंभीर चोट पहुंचाना), 115(2) (आपराधिक षड्यंत्र), 190 (डराने-धमकाने की नीयत), 191 (गलत जानकारी देना) तथा छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2005 की धारा 05 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। कोतबा पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि यह मामला अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों का प्रतीक है, जिसे खत्म करने के लिए कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ जनजागरूकता अभियान भी आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया गया और मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अंधश्रद्धा या टोनही के संदेह के मामले में कानून को अपने हाथ में न लें, बल्कि पुलिस और प्रशासन को तत्काल सूचना दें।