Arang News : आरंग- गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर से मुख्य मार्ग तक ‘एकता दौड़’ एवं ’वृक्षारोपण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं आरंग पुलिस थाना की भागीदारी रही।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित लोगों ने ‘राष्ट्रीय एकता’ बनाये रखने की शपथ ली।
इस दौरान विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें पुलिस टीम एवं विद्यालय परिवार ने मिलकर नीम, पीपल, गुलमोहर जैसे छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। ‘एकता दौड़’ में आरंग थाना की पुलिस टीम ने भी विशेष रूप से भाग लिया।

पुलिस अधिकारियों ने दौड़ में भाग लिया और छात्रों को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं कानून व्यवस्था के महत्व पर संदेश दिए। सभी ने उत्साहपूर्वक “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया। विद्यालय के संचालक यशवंत कुमार चतुर्वेदी ने आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आरंग थाना की पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में राष्ट्रीय भावना, सामाजिक एकता एवं पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।
