हरियाली अमावस्या पर गौशाला में रोपे फलदार छायादार पौधे
पशु चिकित्सा विभाग का गौशाला में आयोजन
सिहोरा
शासन के निर्देशानुसार उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा जबलपुर के निर्देशन में रविवार को हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में पशु चिकित्सा विभाग ने गौशाला में फलदार और छायादार पौधे रोपे। पौधारोपण के बाद स्वस्थ सहायता समूह की सदस्य महिलाओं ने पौधों को सुरक्षित और संरक्षित करने का संकल्प लिया।
विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीता मनोचा की उपस्थिति में श्री कृष्ण गौशाला महगवां बेला में गौशाला के संचालन करता स्व सहायता समूह के अध्यक्ष किरण पटेल द्वारा समूह की महिलाओं के साथ मिलकर आँवला आम नींबू कटहल अमरूद केला आदि के पौधे रोपे गए। डॉ मनोचा ने वर्षा ऋतु के दौरान गोवंश के भूसे की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की जांच भी की गई।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418