![](https://weenews.in/wp-content/uploads/2025/01/GIF_20250126_102624_005.gif)
![](https://weenews.in/wp-content/uploads/2025/01/GIF_20250125_223724_228.gif)
शहर में आवारा मवेशियों का झुंड, नगर पालिका का हाका गैंग नदारद
नए बस स्टैंड के पास कबाड़ हो रहा है लाखों का काऊ कैचर
सिहोरा
नगर वासियों को आवारा मवेशियों से राहत दिलाने के साथ हादसों पर लगाम लगाने और मवेशियों को सुरक्षित पकड़ने के लिए नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए के काऊ कैचर खरीदा गया था, लेकिन लाखों का काऊ कैचर कबाड़ में पड़ा है। वही आम जनता सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों से परेशान है।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद सिहोरा ने करीब चार साल पहले लाखों रुपए कीमत काऊ कैचर आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए खरीदा था। कुछ समय के लिए तो काऊ कैचर का उपयोग आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए किया गया, लेकिन इसके बाद काऊ कैचर कचरे में पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए हाका गैंग पूरे शहर में कहीं नजर नहीं आती।
पुरानी बस स्टैंड के पास कचरे के ढेर में पड़ा काऊ कैचर
आपको बताने की लाखों रुपए की कीमत से खरीदा गया काऊ कैचर नई बस स्टैंड के पास कचरा फेंकने वाली जगह पर पड़ा पड़ा कबाड़ हो रहा है। इसका उपयोग नाटो हाका गैंग के लोग कर रहे हैं और न ही नगर पालिका। कचरे में पड़ा काऊ कैचर कबाड़ में तब्दील हो रहा है।
सड़क गली और मोहल्ले में आवारा मवेशियों का जमावड़ा
नगर पालिका सिहोरा के 18 वार्डों के हर गली मोहल्ले और सड़कों के साथ कुलियों में आवारा मवेशियों का जमावड़ा है। इन आवारा मवेशियों के कारण आमजन हमेशा परेशान रहते हैं सड़कों पर आवारा मवेशियों के आने से आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। लेकिन इन आवारा मवेशियों को ना तो पकड़ा जाता है और न ही गौशाला में पहुंचाया जाता है।
![Prashant Bajpai](https://weenews.in/wp-content/uploads/2024/10/cropped-img_20241016_0755058236106383015110122-100x100.jpg)
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418