

आम के पेड़ में गिरी बिजली, कई घरों के उड़े बल्ब ट्यूबलाइट और पंखे
सिहोरा के वार्ड क्रमांक 5 सराय मोहल्ला की घटना
सिहोरा
सिहोरा के वार्ड क्रमांक 5 सराय मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे लगे आम के पेड़ में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे के लगभग तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली का एक अंश आम के पेड़ पर गिरा। बिजली का अंश गिरने से कई गिलहरियों की मौत हो गई वहीं आसपास के घरों में लगे ट्यूबलाइट पंखे और बल्ब खराब हो गए।
जानकारी के मुताबिक शाम करीब 5:30 के लगभग बारिश के बीच अचानक तेज गर्जना हुई। तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली का एक अंश आम के पेड़ पर गिरा। बिजली का अंश करने से पेड़ का एक हिस्सा फट गया। वहीं पेड़ में विचरण कर रही कई गिलहरियों की मौत हो गई।
बल्ब, पंखे, ट्यूबलाइट हुए खराब
आकाशीय बिजली के आम के पेड़ में गिरने से साजिद कुरैशी, गुड्डू शहकादरी के घरों में लगे ट्यूबलाइट पंखे और बल्ब खराब हो गए। आसपास घरों में आई केबल लाइन भी टूट कर गिर गई। हालांकि बिजली कंस गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418