रोज नहीं खुलता पशु विकास उप केंद्र धरमपुरा
पशुपालन विभाग के अधिकारी बेफ्रिक, पशुपालक हो रहे परेशान
सिहोरा
सिहोरा तहसील के अंतर्गत संचालित ग्राम धरमपुरा का पशु विकास उप केंद्र रोज नहीं खुलता यहां पर पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी अपने गृह निवास से डेली अप डाउन करते हैं। जिसके कारण संस्था समय पर नहीं खुलती व समय के पहले बंद हो जाती है। गांव वालों ने बताया की संस्था प्रतिदिन नहीं खुलती जिसके कारण पशुपालकों को अपने मवेशियों का इलाज कराने के लिए परेशान होना पड़ता है। मजबूरी में निजी पशु चिकित्सकों से इलाज कराना पड़ता है।
बारिश का मौसम प्रारंभ हो गया है। ऐसे में मवेशियों को वर्षा जनित बीमारियां जैसे खुरपका, मुंहपका, बायदा, लंपी वायरस जैसे अनेक बीमारियो का संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। ऐसे समय पर टीकाकरण व अन्य प्रकार का उपचार मवेशियों का हो जावे तो इन गंभीर बीमारियों से मवेशियों को बचाया जा सकता है। परंतु धरमपुरा के पशु विकास उप केंद्र में लापरवाही का आलम व्याप्त है। ग्राम के धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की यह भवन देख रेख के अभाव मे कबाड़खाना की शक्ल में तब्दील है। यहां लगता ही नहीं की कोई शासकीय संस्था संचालित होती है। पशुपालकों ने बताया की इस संस्था में हमेशा दवाइयां का अभाव रहता है। इलाज कराने वाले पशुपालकों को यह कह दिया जाता है कि संस्था पर दवाई नहीं है। ऐसे मे मजबूरी में महंगे दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं।
इनका कहना
बरसात के मौसम को देखते हुये मवेशियों का टीकाकरण चल रहा, इसलिए एब्हीएफओ संस्था में कम रहते हंै फील्ड में ज्यादा फिर में जांच करवाता हूं।
डाॅ. प्रफुल्ल मून, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग जबलपुर
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418