बिलासपुर। वार्ड क्रमांक चन्द्र शेखर आज़ाद नगर वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द में धूल की समस्या ने व्यापारी और आम जनता का जीना दुश्वार कर रखा है। एफसीआई गोदाम होने के कारण यहां वाहन सहित भारी वाहनों की आवाजाही अधिक है, जिससे देवरीखुर्द में धूल का गुबार उड़ रहा है। यह समस्या ना सिर्फ स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है बल्कि स्थानीय व्यापार और जीवनयापन को भी प्रभावित कर रही है।व्यापारी और स्थानीय निवासियों ने बताया कि धूल की समस्या के चलते उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है और विभिन्न प्रकार की सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हरदम उड़ती धूल के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को सामने के वाहनो को देखना मुश्किल हो रहा है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है।
ट्रेक्टर चालक इस मार्ग से बेलगाम गति से ट्रेक्टर दौड़ा रहे है जो कभी भी अनहोनी का कारण बन सकता है।
स्थानीय व्यापारी श्री वर्मा ने बताया, “धूल की समस्या के कारण हमारे ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। लोग अब यहां आने से कतराने लगे हैं, जिससे हमारे व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। हमने निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।”
एफसीआई गोदाम के आसपास के निवासियों का कहना है कि उन्हें हर समय अपने घरों की खिड़कियाँ और दरवाजे बंद रखने पड़ते हैं, फिर भी धूल घर के अंदर घुस जाती है। इससे घर की सफाई करना मुश्किल हो गया है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी हो रही हैं।
इधर निगम प्रशासन की उदासीनता इस समस्या को और भी गंभीर बना रही है। लोगों का कहना है कि वे बार-बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। वे चाहते हैं कि निगम प्रशासन इस समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान दे और इसे सुलझाने के लिए उचित कदम उठाए।
यह समस्या केवल देवरीखुर्द तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य वार्डों में भी ऐसी समस्याएँ देखने को मिल रही हैं। निगम प्रशासन को चाहिए कि वह इस दिशा में ठोस कदम उठाए और स्थानीय निवासियों को धूल की इस समस्या से राहत दिलाए।
मोबाइल – 9425545763