बिलासपुर, 6 जुलाई: छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी सीएम श्री अरुण साव ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कहा कि अखण्ड भारत की संकल्पना को साकार करने वाले महापुरुष ने मातृभूमि की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवाद की भावना से हम सब प्रेरित होते हैं और उनकी विचारधारा हमारे लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। कार्यक्रम का आयोजन पुराना बस स्टैंड स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर किया गया, जहां भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “जब-जब कश्मीर की बात की जाएगी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया जाएगा। कश्मीर में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान वाली अलगाववादी नीति का विरोध करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। लेकिन अपने संकल्पों से कभी विचलित नहीं हुए। उनकी इसी विचारधारा पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर पर नया कानून बनाकर उनके सपनों को साकार किया।”
इस अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत और अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए सुशांत शुक्ला ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके विचार और सिद्धांत हमें हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे, दीपक सिंह, अरविंद बोलर, चंद्रप्रकाश मिश्रा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके संकल्पों को याद किया और राष्ट्रसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
मोबाइल – 9425545763