बिलासपुर, छत्तीसगढ़: मस्तूरी थाना क्षेत्र के ईटवा पाली गांव में स्थित प्राचीन भांवर गणेश मंदिर से एक बार फिर दुर्लभ और बेशकीमती मूर्ति की चोरी हो गई है। यह घटना कई महीनों पहले हुई थी, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में असफल रही है। 10वीं-11वीं शताब्दी की इस मूर्ति की बाजार में करोड़ों की कीमत बताई जाती है।
पूर्व में चार बार चोरी हो चुकी इस मूर्ति की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए थे। इसका परिणाम यह हुआ कि मूर्ति एक बार फिर चोरों के हाथ लग गई। इससे पहले भी मूर्ति की बरामदगी में पुलिस को कठिनाई हुई थी, और इस बार भी चोरों ने जिस तरह से मूर्ति चोरी की है, उसे देखते हुए इसे बरामद करना आसान नहीं होगा।
भांवर गणेश मंदिर क्षेत्र वासियों की आस्था से जुड़ा हुआ है और इस चोरी की घटना ने स्थानीय निवासियों को गहरा धक्का पहुंचाया है। इस मूर्ति की चोरी ने न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि इसने सुरक्षा और संरक्षण के प्रति प्रशासन की उदासीनता को भी उजागर किया है।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से इस मामले में तत्परता और सजगता की अपेक्षा की जा रही है, ताकि इस अमूल्य धरोहर को वापस लाया जा सके ।
मोबाइल – 9425545763