



मस्तूरी।शहीद वीर नारायण व्यवसायी शाखा मस्तुरी के द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता गोवर्धन देवांगन स्वयं सेवक विभाग कार्यवाह बिलासपुर विभाग उपस्थित रहे शाखा में नित्य होने वाले योग, आसन ,खेल एवम बौद्धिक का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जन मातृ शक्ति और स्वयंसेवको की सहभागिता रही ।

उक्त कार्यक्रम में मस्तूरी स्थित ब्लाक कालोनी संघ कार्यालय के पास कार्यक्रम रखा गया था जहा स्वयं सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।