वर्क आर्डर जारी कर लेआउट डालना भूली नगर पालिका, शुरू नहीं हुआ नालों का निर्माण
लेट लतीफी : जल प्लावन की समस्या से फिर जूझेगी जनता, चार माह बीते, 9 माह में पूर्ण होना था काम
सिहोरा
सिहोरा और खितौला में बारिश के पानी से होने वाले जल प्लावन की समस्या को खत्म करने मुख्यमंत्री शहरी अधो संरचना विकास योजना (तृतीय चरण) के अंतर्गत दो नालों का निर्माण होना था। नालों के निर्माण के टेंडर होने के बाद अनुबंध कर वर्क आर्डर तो जारी कर दिया लेकिन लेआउट डालना ही भूल गई। ऐसे में करीब पौने दो करोड़ की लागत से बनने वाले नालों का निर्माण चार माह से आधार में लटका है।
योजना के तहत वार्ड क्रमांक 7 रुकमणि पैलेस से बाइपास, वार्ड क्रमांक 12, 13 में खितौला मोड़ से रेलवे फाटक तक बरसाती पानी और घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण होना था। संबंधित नालों के टेंडर ठेकेदार संजीव मिश्रा को मिला। 17 अक्टूबर 2022 को ठेकेदार से नगर पालिका ने नाले निर्माण का अनुबंध किया। 14 जुलाई 2023 को निर्माण कार्य का वर्क आर्डर भी जारी कर दिया, लेकिन वर्क आर्डर जारी करने के बाद नगर पालिका ने संबंधित नालों के निर्माण के लिए लेआउट डालना ही भूल गई। लेआउट नहीं डाले जाने से ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया।
नगर पालिका और ठेकेदार की लड़ाई, भुगतेगी जनता
नगर पालिका नालों के निर्माण का वर्क आर्डर जारी करने के बाद लेआउट नहीं डाला, जिसके चलते ठेकेदार में निर्माण कर प्रारंभ भी नहीं किया। नालों का निर्माण शुरू नहीं होने से नगर पालिका और ठेकेदार की लड़ाई का भुगतान आम जनता को झेलना पड़ रहा है। बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से अभी कुछ माह पहले ही कई कालोनियां जलमग्न हो गई थीं। समय रहते यदि नल का निर्माण शुरू हो जाता तो यह स्थिति नहीं बनती।
ख़ास-खास
एक करोड़ 63 लाख 93 हजार की लागत से होना था दो नालों का निर्माण
जून 2024 में पूर्ण हो जाना था दोनों नालों का निर्माण
वर्क आर्डर जारी होने के 7 दिन के भीतर भी ठेकेदार ने शुरू नहीं किया काम
6 अक्टूबर 2023 को नगर पालिका ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस
इनका कहना
अनुबंध की शर्तों के मुताबिक ठेकेदार ने वर्क आर्डर जारी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। लगभग 4 माह बाद भी काम शुरू नहीं होने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था। अनुबंध की शर्तों के मुताबिक ठेकेदार यदि काम शुरू नहीं करता है तो टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा।
आरपी शुक्ला, उप यंत्री नगर पालिका परिषद सिहोरा
वर्क आर्डर जारी होने के बाद काम किस जगह करना है इसको लेकर नगर पालिका ने चिन्हांकन (लेआउट) नहीं किया। नोटिस के जवाब में भी मैं यही बात कही थी। नगर पालिका चिन्हांकन का काम पूरा करे, अगले दिन से नल का निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा।
संजीव मिश्रा, ठेकेदार
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418