शरारती तत्वों ने सैलून दुकान और ऑटो में लगाई आग
सिहोरा के नए बस स्टैंड की घटना: दुकान का सामान जलकर हुआ खाक, ऑटो भी बुरी तरह जला
सिहोरा
सिहोरा के नए बस स्टैंड में अज्ञात लोगों ने बुधवार देर रात सैलून दुकान और एक ऑटो में आग लगा दी। आग लगने से सैलून दुकान में रखा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया वहीं ऑटो भी बुरी तरह जलकर खत्म हो गया। आग लगने की इस घटना के बाद पुलिस की रात्रि कष्ट पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शरारती तत्वों ने सैलून दुकान और ऑटो को कैसे आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सिहोरा के नए बस स्टैंड में गढ़िया मोहल्ला वार्ड नंबर 7 निवासी मुन्ना लाल सेन की नई बस स्टैंड में सैलून की दुकान है। मंगलवार शाम को वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब 3 बजे के लगभग उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई। जब तक वह अपनी दुकान पर पहुंचे तब तक आग से दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। लकड़ी का शोकेस, तीन आईने तीन कुर्सी, बेंच सहित मशीन जल गई थी। मुन्नालाल ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह जैसे तैसे दुकान चला कर अपना परिवार चलता था। दुकान जलने से उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है उसने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है साथ ही आग लगाने वाले की गिरफ्तारी की मांग की है। शरारती तत्वों ने इसके अलावा दुकान के बाजू में खड़ी ऑटो को भी आपके हवाले कर दिया।
शराबियों, जुआरियों, सामाजिक तत्वों का अड्डा
नया बस स्टैंड शराबियों, जुआरियों, सामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। शाम होते ही शराबी यहां पर बैठकर जाम छलकते हैं। कहने को तो यह बस स्टैंड है, लेकिन यहां जुआरी, शराबियों का जमावड़ा हमेशा बना रहता है। पुलिस की गश्त रात में यहां नहीं होने से उनके हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि सामाजिक तत्वों ने सैलून दुकान और ऑटो को आग के हवाले कर दिया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418