हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा बारह चक्का ट्रक, वाहन में फंसा चालक, स्थानीय लोगों ने बचाई
घाट सिमरिया गांव के पास सुबह की घटना : शहडोल से चना भरकर जा रहा था जबलपुर
सिहोरा
नेशनल हाईवे 30 घाट सिमरिया हिरन नदी पुल के पहले गुरुवार सुबह तेज रफ्तार बारह चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे ड्राइवर को को बाहर निकाला, ट्रक के चालक को मामूली चोटें आईं हैं। ट्रक पलटने से फ्यूल टैंक फूट गया और उसका मिल सड़क पर बह गया, साथ ही ट्रक में लोड चने के बोरों सड़क पर बिखर गए।
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3378 शहडोल से चना भरकर जबलपुर जा रहा था। सुबह करीब 5 बजे के लगभग ट्रक जैसे ही हिरन नदी के पुल के पास पहुंचा इस समय चालक को अचानक नींद का झोंका आ गया। चालक नेटवर्क को संभालने की कोशिश की लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। ट्रक के पलटते ही चालक ट्रक में फंस गया। ट्रक के पलटने की आवाज सुनते ही आसपास ढाबे के लोग उसे और दौड़े और ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला। ट्रक चालक के सर और हाथ में छोटे आई हैं जिसे अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वरना हिरन नदी में समा जाता ट्रक
हाईवे में जिस जगह पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा वहां से हीरा नदी का पुल कुछ ही दूरी पर था। यदि ट्रक पुल के पास अनियंत्रित होकर पेलता तो सीधे 50 फीट नीचे हिरन नदी में समा जाता।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418