शिव महापुराण की निकली भव्य कलश यात्रा
सिहोरा
सिद्ध पीठ स्थल शिव मंदिर बाबाताल में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय श्री शिव महापुराण की कलश यात्रा राधाकृष्णन मंदिर झंडा से प्रारम्भ होकर काल भैरव चौक,महावीर चौक,मैना कुआं,हरदौल मंदिर आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल बाबाताल में संपन्न हुई। कलशयात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र में सर पर कलश लेकर चल रही थी। तथा भक्त गण धर्म ध्वजा लेकर आगे आगे चल रहे थे।1 जनवरी तक आयोजित होने वाले पुराण में 24 दिसम्बर को शिव सति विवाह,25 को कार्तिकेय जन्मोत्सव,26 त्रिपुर दाह,27 को विष्णु चरित्र,28 को काशी महिमा,29 को जगदम्बा कथा,30 सृष्टि वर्णन,31 शिव पूजन विधि की पंडित इन्द्रमणि त्रिपाठी मिमांसा करेंगे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418