किसानों को धान उपार्जन में आने वाली कठिनाईयों के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप का भी गठन
जबलपुर
कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार धान उपार्जन में किसानों को आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कलेक्टर कार्यालय में स्थापित यह कंट्रोल रूम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नीलम उपाध्याय को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है।
किसान धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन में आने वाली कठिनाईयों की जानकारी दूरभाष नंबर 0761-3510012 पर संपर्क कर कंट्रोल रूम को दे सकेंगे। कंट्रोल रूम में किसानों से प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में संधारित किया जायेगा तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। कंट्रोल रूम से संपर्क कर किसान उपार्जन के संबंध में मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकेंगे।
जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ-साथ धान उपार्जन में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप का गठन भी किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री पल्लवी जैन को टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप का प्रभारी नियुक्त किया गया है। टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप में पांच कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल किये गये हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418