बाजार व सडकों पर अतिक्रमण, प्रषासन मौन, जनता परेषान
आए दिन लग रहा जाम, आम लोगों का पैदल चलना मुष्किल
सिहोरा
शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन विकराल रूप लेती जा रही है। मुख्य बाजार, गलियां, और यहां तक कि सार्वजनिक स्थल भी अतिक्रमण की चपेट में हैं। दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर कब्जा करना, अस्थायी ठेले-खोमचे और अवैध निर्माणों ने आम लोगों की आवाजाही को बाधित कर दिया है।
स्थिति यह है कि सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक परेशान हैं। जाम और अव्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्रषासन को कई बार षिकायत, कोई कार्रवाई नहीं
लोगों का आरोप है कि प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। नगर निगम और पुलिस विभाग को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है हमने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही गई थी, लेकिन वह कब शुरू होगा, इसका कोई अता-पता नहीं है।
आजीविका का साधन नहीं, इसलिए फुटपाथ पर लगाई दुकानें
वहीं, कुछ छोटे दुकानदारांे का कहना है कि उन्होंने मजबूरी में फुटपाथ पर दुकानें लगाई हैं, क्योंकि उन्हें अपनी जीविका चलाने के लिए कोई अन्य साधन नहीं मिला। आजमन ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यदि स्थिति पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन कब जागरूक होकर इस मुद्दे का समाधान करता है।
इन स्थानों पर लगता है जाम
पुराना बस स्टैंड, पोस्ट आफिस तिराहा, मृगनयनी रोड, गौरी तिराहा, स्टेडियम के सामने, खितौला मोड, पुराना बस स्टैंड, आजाद चैक, झंडा बाजार में सडकों तक लगी दुकानों के चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिन भी दुकानदारों ने सड़कों तक अपना सामान बढाकर रखा है उन्हें चेतावनी दी जाएगी और फुटपाथ पर जितनी भी दुकान लगी हुई हैं उन्हें जल्द से जल्द हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि आम जनता को जाम से निजाद मिले।
शैलेंद्र ओझा. मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418