

डबल लॉक गोदाम में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है डीएपी
उपसंचालक कृषि ने सिहोरा-मझौली वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा
सिहोरा
डीएपी खाद को लेकर वितरण केंद्रों में किसानों की भीड़ और परेशानी को लेकर उपसंचालक कृषि डॉ. एसके निगम ने सिहोरा और मझौली विपणन संघ के गोदाम (डबल लॉक) का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएपी लेने आए किसानों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उपसंचालक ने किसानों को बताया कि सिहोरा और मझोली तहसील के डबल लाक केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है। किसान की आवश्यकता के अनुसार उन्हें खाद उपलब्ध कराई जा रही है।
उप संचालक कृषि निगम दोपहर 1:30 बजे के लगभग सिहोरा स्थित डबल लाक गोदाम पहुंचे। वहां पर डीएपी लेने आए किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। डबल लॉक केंद्र में लॉटरी के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किसानों को डीएपी का वितरण हो रहा था। चर्चा के दौरान किसानों ने उपसंचालक को बताया कि बिना किसी समस्या के डीएपी एवं अन्य उर्वरक उन्हें मिल रही है। इसके बाद उपसंचालक मझौली स्थित डबल लाक केंद्र पहुंच कर वहां पर डीएपी वितरण की व्यवस्था को देखा और किसानों से उनकी समस्याएं जानी।
प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को दी जा रही डीएपी
निरीक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि के साथ वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सिहोरा जेस राठौर भी थे। उन्होंने बताया कि लाटरी के माध्यम से किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से डीएपी प्रदान की जा रही है। जिससे किसानों की डबल लाख के गोदाम में भीड़ भी नहीं लग रही है और वह परेशान भी नहीं हो रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान डबल लाक केंद्र सिहोरा में 300 मेट्रिक टन, डबल लॉक केंद्र मझौली में 223 मेट्रिक टन, विपणन समिति सिहोरा में 296 मेट्रिक टन और विपणन समिति मझौली में 95 मेट्रिक टन डीएपी की उपलब्धता मिली। इसके अलावा अतिरिक्त यूरिया एवं एनपीके भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी। उपसंचालक कृषि द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया कि सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी और अन्य उर्वरक आवश्यकता अनुसार मिलेगी।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418