गौरी तिराहा, कुर्रो अंडर ब्रिज में हर 10 मिनट में जाम
आमजन परेशान: रेलवे सहित पुलिस और प्रशासन का अमला रहा नदारद
यात्री बसें, स्कूल बस, दो पहिया वाहन चालक होते रहे परेशान
सिहोरा
सिहोरा रोड-डुंडी स्टेशन के बीच रेल पथ के ओवरहालिंग कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा खितौला रेलवे फाटक को मंगलवार सुबह 6 बजे से 60 घंटे लिए बंद कर दिया गया। गेट बंद होने से सड़क यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया। रेल प्रशासन द्वारा सड़क आवागमन के वैकल्पिक मार्ग कुर्रे अंडर ब्रिज के पहले गौरी तिराहा में पहले ही दिन भारी जमा की स्थिति बनी रही। हर दस मिनिट में यात्री, स्कूल बस और दो पहिया वाहन चालक जाम में परेषान होते नजर आए।
जाम से परेषान आम जन, रेलवे पुलिस और प्रशासन का अमला गायब
कुर्रे अंडर ब्रिज (पुलिया) 337 सड़क आवागमन के वैकल्पिक मार्ग पर लोग सुबह से ही जाम को लेकर परेशान होते रहे, ग्रामीण क्षेत्रों से सिहोरा और खितौला पहुंचने के लिए लोगों को 12 से 15 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ा। अंडर ब्रिज और उसके आगे जाम खुलवाने के लिए न तो पुलिस का कोई अमला मौजूद था और न ही प्रशासन का। रेलवे के सारे दावे हवा-हवाई नजर आए।
स्थानीय लोगों में रेलवे पुलिस और प्रशासन को लेकर दिखा गुस्सा
वैकल्पिक मार्ग के अलावा खितौला रेलवे फाटक क्रमांक 336 के बंद होने के बाद खितौला सहित ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूल जाने वाली छात्राएं बंद फाटक से साइकिल किसी तरह दूसरी तरफ ले जाती नजर आईं। जिसको लेकर लोगों में रेलवे पुलिस और प्रशासन के प्रति गुस्सा भी दिखाई दिया।
ओवर ब्रिज बन जाता तो नहीं बनती यही स्थिति
खितौला रेलवे फाटक (स्पेशल गेट) से सड़क यातायात 3 दिनों के लिए बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि समय रहते यदि खितौला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बन जाता तो यह स्थिति नहीं बनती।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418