शासकीय भूमि पर कब्जा करने जेसीबी से उखाड़ दिए पेड़
सिहोरा के ग्राम रजगवां का मामला : तीन दिन बाद भी अधिकारी नहीं पहुचे मौके पर
सिहोरा
शासन की खाली पड़ी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने को लेकर माफिया ने जेसीबी मशीन से हरे-भरे पेड़ों को उखाड़ दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व भूमि हो, वन भूमि हो या फिर चरनोई सब बेजा कब्जा करने वालों की होड़ मची हुई, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोग विरोध करते हुए विवाद का कारण बन रहा है। सिहोरा तहसील के गांव रजगवां में सरकारी भूमि पर लगे हरे-भरे पेड़ों को जेसीबी मशीन से उखाड़कर जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। पर्यावरण संरक्षण और ग्राम स्तर पर किए जा रहे पौधारोपण कार्य पर गंभीर आधात है। गांव के लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रजगवां के रहने वाले कमलेश बढ़ई के द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कमलेश बढ़ई ने दबंगता से हरे-भरे पेड़ों को जेसीबी मशीन से उखड़वा कर भूमि की सफाई शुरू कर दी है। इस अवैध कब्जे और पेड़ों की कटाई से सरकारी जमीन की सुंदरता नष्ट हो गई और अब जमीन वीरान दिखाई देने लगी है।
पर्यावरण पर भी संकट
गांव वालों का कहना है कि यह मामला केवल सरकारी संपत्ति के अवैध कब्जे का मामला है, बल्कि पर्यावरण पर भी एक बड़ा खतरा है। सरकारी भूमि में किए गए पौधारोपण से गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में हरियाली फैलने के साथ-साथ वातावरण में सुधार हुआ था, लेकिन दबंग द्वारा पेड़ों की कटाई से न केवल पर्यावरण को नुकसान हुआ है, बल्कि ग्राम पंचायत द्वारा किए गए वर्षों की मेहनत पर भी पानी फिर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होती, तो भविष्य में सरकारी भूमि और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों पर और गंभीर संकट आ सकता है। लोगों ने कलेक्टर से इस मामले में प्रभावी कार्रवाई कराने मांग की है।
इनका कहना
ग्राम पंचायत रजगवां में सरकारी भूमि से पेड़ों को जेसीबी मशीन से उखाड़ने सहित सरकारी भूमि पर कब्जा करने का मामला संज्ञान में आया है। हल्का पटवारी के साथ नौका निरीक्षण किया जाएगा। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जगभान सिंह उईके, नायब तहसीलदार सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418