आक्रोशित किसान बोले बढ़े कृषि पंपों के बिजली बिल नहीं भरेंगे
चेतावनी- देखते हैं बिजली कंपनी कैसे काटती है हमारे कनेक्शन, संयुक्त किसान मोर्चा की बैनर चले सैकड़ो किसानों ने दिया धरना मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
सिहोरा
बिजली कंपनी द्वारा किसानों के सिंचाई के हॉर्स पावर बढ़कर बिजली बिल के मैसेज भेजना जाने का मामला गर्मा गया है। मोबाइल में बड़े हुए बिजली बिल के मैसेज आने के बाद सिहोरा और मझोली तहसील के सैकड़ो किसानों ने शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सिहोरा एसडीएम कार्यालय के सामने तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित सैकड़ो किसानों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर बढ़े हुए बिजली के बिल नहीं जमा नहीं करेंगे। देखते हैं बिजली कंपनी हमारे कृषि पंपों के कनेक्शन कैसे काटती है।
भारतीय किसान यूनियन के जबलपुर जिला अध्यक्ष रमेश पटेल के साथ सिहोरा और मझोली तहसील के सैकड़ो किस दोपहर 2 बजे एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी ने दावे आपत्ति बुलाई तो जरूर लेकिन किसानों की आपत्तियों का निराकरण किया बिना ही बिजली बिल जारी कर दिए। जिससे ऐसा लगता है कि की बिजली कंपनी किसानों को गुमराह करने के लिए तथा किसान अपना विरोध प्रदर्शन एवं पक्ष रखने से वंचित रहें। किसानों ने आरोप लगा है कि सरकार ने ना तो धन को 3100 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा और ना ही गेहूं को 2700 रुपए प्रति क्विंटल सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतारू है।
बढ़े हुए बिजली बिल पर विचार करने का भरोसा, फिर दिया धोखा
धरना प्रदर्शन में शामिल बिहारी पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल, पार्षद राजेश चौबे ने आरोप लगाया बिजली कंपनी ने बड़े हुए बिजली के बिल काम करने को लेकर विचार करने की बात कही थी लेकिन अधिकारियों ने एक बार किसानों को फिर गुमराह किया और आनन-फानन में फिर से बढ़े हुए बिजली के बिल का मैसेज मोबाइल पर भेज दिया।
बिजली बिल कम नहीं हुए तो जंगी प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के मझौली ब्लाक अध्यक्ष अनिल पटेल, सिहोरा ब्लॉक अध्यक्ष विनय पटेल, सिहोरा नगर अध्यक्ष प्रमोद ठाकुर, रामगोपाल पटेल चंद्रजीत पटेल, रवि तिवारी, अवसर पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल, सुरेंद्र पटेल, सुग्रीव पटेल भारत पटेल, राजेश पटेल, ओमप्रकाश पटेल, जितेंद्र कुर्मी, संत कुमार पटेल, रामराज पटेल, दिलीप पटेल, अरविंद पटेल ने चेतावनी दी कि यदि बिजली कंपनी बड़े हुए हॉर्स पावर के बिजली बिल कम नहीं करती तो अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में समूचे जबलपुर जिले के किस जंगी प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418