ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, दो घायल
खितौला थाना अंतर्गत हाइवे के पास की घटना
सिहोरा
खितौला थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 पर ट्रक और पिकअप वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप वाहन का चालक एवं परिचालक बुरी तरह घायल हो गया घटना के बाद ट्रक का चालक वहां छोड़कर मौके से फरार हो गया दोनों घायलों को इलाज के लिए सिहोरा हॉस्पिटल भेजा गया जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी सेमरा उमरिया से सिहोरा आ रहा था वह जैसे ही नेशनल हाईवे 30 सिहोरा की ओर मोड़ा इस वक्त कटनी से जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी ए आर 8536 के चालक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में पिकअप के चालक रोहित साहू 22 निवासी सेमरा उमरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानी लोगों ने की घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिहोरा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है वही ट्रक का चालक फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418