करवा चौथ के दिन पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला हुई मौत
दमोह.
चाकू लगने पर एक गीता नाम की महिला को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया था, जहां ड्यूटी रत डॉक्टर मधुर चौधरी चेकअप उपरांत ईसीजी कराकर मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर और पुलिस पहुंची, जहां जांच में जुटी हुई है.किन कारणों से यह घटना हुई यह अभी जांच का विषय है
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418