श्रद्धा-भक्ति के साथ उतरी माता, सुख समृद्धि की कामना
सिहोरा दशहरा चल समारोह: एक दर्जन प्रतिमाएं हुई शामिल, प्रतिमाओं की जनप्रतिनिधियों ने उतारी उतारकर चुनरी, श्रीफल अर्पित किया, खितौला हिरण नदी में 70 से अधिक प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
सिहोरा
नवरात्र की दसवीं तिथि शनिवार को सिहोरा में दशहरा चल समारोह निकला। दशहरा चल समारोह की शुरुआत कटरा मोहल्ला मझौली बाईपास से हुई। नगर पालिका परिषद सिहोरा के मंच से जनप्रतिनिधियों ने चल समारोह में शामिल एक दर्जन प्रतिमाओं की आरती उतारी चुनरी और श्रीफल अर्पित किया। दशहरा चल समारोह में शामिल दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारी धार्मिक धुनों के बीच श्रद्धा भक्ति से नाचते गाते पुराना गुरुद्वारा, झंडा बाजार, काल भैरव चैक, सरावगी मोहल्ला श्री शिव मंदिर बाबा ताल होते हुए जलविहार के लिए खितौला हिरण घाट के लिए रवाना हुए। देर रात से सुबह तक करीब 70 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, साथ ही विसर्जन का क्रम लगातार जारी रहा।
विधायक संतोष वरकडे, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, व्यापारी संघ सिहोरा से ख्याल दास जनवानी, किशन जानवानी, राजेश दाहिया, अनुपम सराफ, अंकित तिवारी, पार्षद रीता शुक्ला, बेबी विनय पाल, लीला सुप्पी बर्मन, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अमोल चैरसिया, साधना साहू, ज्योति पटेल, मीतू खत्री, प्रमोद चैधरी, अनिल पिल्लई, सतीश यादव, सियोल जैन, ऋषभ द्विवेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयश्री चौहान, इंजी गौरव चौधरी, सुशील वर्मा ने सिहोरा की नगर महारानी (बड़ी महाकाली) सहित चल समारोह में शामिल दुर्गा प्रतिमाओं का पूजन अर्चन कर आरती उतारी।
चल समारोह में इन समितियों की प्रतिमाएं रही शामिल
जागरूक युवा समिति बड़ी महाकाली, जय मानस दुर्गोत्सव समिति गढ़िया मोहल्ला (छोटी महाकाली), जय ज्योति दुर्गा उत्सव समिति आजाद चौक, स्टार युवा समिति चोपड़ा मोहल्ला मझौली रोड, संगम युवा दुर्गा उत्सव समिति मल्लहापुरा वार्ड नंबर 3, नवीन ज्योति युवा समिति हिंदी स्कूल, काल भैरव चैक दुर्गोत्सव समिति, अंकुर दुर्गा उत्सव समिति सिहोरा, युवा साहस दुर्गोत्सव समिति कंकाली मोहल्ला की प्रतिमाएं दशहरा चल समारोह में शामिल रही।
शासकीय वाहन से नहीं उतरे एसडीएम और तहसीलदार !
दशहरा चल समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों की लचर व्यवस्था देखने को मिली। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई और तहसीलदार शशांक दुबे दशहरा चल समारोह मार्ग पर भ्रमण की बजाय शासकीय वाहन पर बैठे रहे। जिम्मेदार अधिकारियों के रवैया को लेकर जनप्रतिनिधियों में काफी गुस्सा भी देखने को मिला।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418