बोट में हाई-फाई डिवाइस से रेत का अवैध उत्खनन, आग लगाकर किया नष्ट

Prashant Bajpai

बोट में हाई-फाई डिवाइस से रेत का अवैध उत्खनन, आग लगाकर किया नष्ट

कूड़ा हिरन नदी घाट पर पुलिस-मांइनिंग की दबिश : वाहन लेकर भागे रेत माफिया, पाइप और अन्य सामान जप्त

सिहोरा

सिहोरा अंचल की जीवनदायिनी हिरन नदी नदी को रेत माफिया पूरी तरह खत्म करने पर उतारू हैं। गुरुवार सुबह सिहोरा एसडीओपी, गोसलपुर पुलिस ने कुंडा गांव में हिरन नदी के घाट पर दबिश दी। पुलिस बल को देखकर रेत माफिया वाहनों को लेकर तो फरार हो गए, लेकिन नदी के बीचोबीच बोट पर लगी हाई-फाई डिवाइस छोड़कर भाग गए। एसडीओपी ने मामले की जानकारी माइनिंग विभाग को दी। मीनिंग और पुलिस की मौजूदगी में नदी के बीचोबीच बोट की हाई-फाई डिवाइस को आग लगाकर नष्ट कर दिया।

एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा ने बताया कि मुकद्दर से सूचना मिली कि हिरन नदी कूड़ा गांव के पास भूत में हाई-फाई डिवाइस लगाकर पाइप के सहारे रेत का बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है। सूचना मिलते ही एसडीओपी स्वयं और सिहोरा थाने के साथ गोसलपुर थाने का अमला घाट के पास पहुंचा। पुलिस को देखते ही रेत माफिया हिरन नदी के दूसरे तरफ खड़े वाहनों को लेकर फरार हो गए।

बोट में लगा था हाइवा का इंजन, पाइप के सहारे निकल जा रही थी रेत

रेत माफिया ने हिरन नदी के बीचो बीच वोट पर भारी वाहन हाइवा का इंजन लगा रखा था इंजन के सहारे लोहे के पाइप को नदी के बीच वाले हिस्से में डालकर पानी के साथ बड़े पैमाने पर रेत निकली जा रही थी। रेत के अवैध उत्खनन और हाई-फाई डिवाइस की जानकारी पुलिस ने माइनिंग विभाग को दी। पुलिस और माइनिंग विभाग ने वोट में आग लगाकर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया।

इस तरह हाई-फाई डिवाइस करती है काम

मोटर बोट में हाईवा का शक्तिशाली इंजन और साथ में मोटर लगाया जाता है। इस इंजन में सैक्शन पाइप लगाया जाता है। इससे नदी की गहराई में पूरी रेत खींच कर पाइप के जरिए घाट पर फेंक देता है। इस डिवाइस की मदद से महज एक घंटे में एक डम्पर भर देता है।

Share This Article
Follow:
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418