सरकार की घोषणाएं साबित हो रही कोरी, ठगा और दुखी महसूस कर रहा किसान
आक्रोश में अन्नदाता : भारतीय किसान संघ के बैनर तले 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
सिहोरा
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा खेती को किसानों के लिए लाभ का धंधा बताने के बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने चुनाव के पूर्व स्वयं घोषणा कर किसानों को राहत देने की बात की थी, लेकिन सरकार बनने के बाद साड़ी घोषणाएं विस्मृत हो गईं। किसान अपने आपको ठगा और दुखी महसूस कर रहा है। यह बल भारती के साथ यूनियन जबलपुर जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश पटेल ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते समय कही। ज्ञापन में किसानों को दिए जा रहे मोबाइल मैसेज में कृषि पंपों के विद्युत मंडल द्वारा बढ़ाए गए हाफ पावर को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एसडीएम रुपेश सिंघाई ज्ञापन में किसानों ने बताया कि सरकार की बेरुखी के चलते मजबूर होकर किसानों को आंदोलनरत होना पड़ रहा है। भारत का समाज संगठन के अध्यक्ष केके अग्रवाल, रूपेंद्र पटेल, रामगोपाल पटेल ने कहा की किसने की तात्कालिक एवं लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण सप्ताहभर के अंदर किया जाए। नहीं तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन की होगी। ज्ञापन सॉफ्टवेयर समय भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष सिहोरा विनय पटेल, मझौली अध्यक्ष अनिल पटेल, नगर अध्यक्ष प्रमोद ठाकुर,
जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा अध्यक्ष बिहारी पटेल, पार्षद राजेश चौबे, अवसर पटेल, लक्ष्मी पटेल. सीताराम पटेल, चंद्रजीत पटेल,भारत पटेल, सुरेश पटेल, बृजमोहन पटेल, रवि पटेल, सुरेंद्र पटेल, राजू पटेल, सुरेश पटेल, वीरेंद्र पटेल, सतीश पटेल, रामराज पटेल, जितेंद्र पटेल, विजय पटेल गिरधर सरावगी साथ बड़ी संख्या में सिहोरा मझौली तहसील के किसान शामिल थे।
ये हैं मांगें
1. किसानों की समस्त कृषि फसल/उपज पर केंद्र सरकार एमएसपी कानून बनाए
2. चुनाव के पूर्व धान का समर्थन मूल्य 3100 रु. धान का 2700 रु. प्रति क्विंटल क्रय करने की सरकार ने घोषणा की थी उसे वर्तमान सत्र में घोषित किया जाए
3. सोयाबीन का समर्थन मूल्य ₹6000, मक्का का समर्थन मूल्य ₹2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार क्रय करने की घोषणा करे
4. बिजली कंपनी दिन में 12 घंटे की बिजली आपूर्ति कृषि पंपों के लिए सुनिश्चित करे।
5. बरगी डैम की नहरे के मेंटेनेंस का काम शीघ्र कराया जाए
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418