Pandaria.�पंडरिया। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाएं तेज हैं। इसी कड़ी में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने दोनों अभियानों को भारत की सैन्य शक्ति, आत्मनिर्भरता और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक नीति का
प्रतीक बताया है। भावना बोहरा ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर और महादेव केवल सैन्य कार्रवाइयां नहीं, बल्कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दुनिया को बता दिया कि नया भारत अब चुप नहीं बैठता।”
28 जुलाई को श्रीनगर के पास ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में फैसल जट, अफगान और जिबरान जैसे खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया गया। भावना बोहरा ने कहा कि इन आतंकियों का संबंध बैसरन घाटी में हुए नृशंस हमले से था जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। विधायक बोहरा ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के आकाओं को बड़ा संदेश दिया है। भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने हजारों ड्रोन और मिसाइलों को निष्क्रिय कर तकनीकी ताकत का भी प्रदर्शन किया है।” भावना बोहरा ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सेना आतंकियों का सफाया करती है।
तब विपक्ष सबूत मांगकर हमारे जवानों के हौसले को तोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि उरी, पुलवामा और अब पहलगाम के बाद भारत की कार्रवाई सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि रणनीतिक चेतावनी है।उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को दोहराते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई रक्षा नीति और
स्वदेशी हथियारों पर निर्भरता का परिचायक है। तीनों सेनाओं का तालमेल भारत को और मजबूत बना रहा है। विधायक बोहरा ने अंत में कहा, “यह समय राजनीति का नहीं, राष्ट्रीय एकता का है। हमें अपनी सेना पर गर्व है जो हर चुनौती का सामना करते हुए देश को सुरक्षित बनाए हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर और महादेव जैसे अभियान सिर्फ जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान को न्याय देने की मुहिम हैं।” उन्होंने इस मौके पर शहीद जवानों को नमन किया और कहा कि आतंकवाद के सफाए तक भारत की लड़ाई जारी रहेगी।