CG | Fri, 19 September 2025

Ad

GRAND NEWS : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिला चेंबर प्रतिनिधिमंडल, सतीश थौरानी ने बताया – जीएसटी सरलीकरण से सम्बंधित 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

28 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 18 views
GRAND NEWS : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिला चेंबर प्रतिनिधिमंडल, सतीश थौरानी ने बताया – जीएसटी सरलीकरण से सम्बंधित 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

रायपुर/ : आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने आज नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सौजन्य भेंट मुलाकात की। इस भेंट वार्ता में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के सरलीकरण और युक्तियुक्तकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

प्रतिनिधिमंडल जीएसटी काउंसलिंग के पूर्व बैठक से वित्त मंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें जीएसटी प्रणाली को और अधिक व्यापारी-हितैषी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। ज्ञापन में विशेष रूप से छोटे और मध्यम व्यापारियों को होने वाली परेशानियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक और तकनीकी सुधारों की मांग की गई है।

बैठक के दौरान संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी (पूर्व विधायक) ने धारा 71 के का दुरुपयोग पर आपत्ति जताते हुए वित्त मंत्री को अवगत कराया कि धारा 71 के अंतर्गत व्यापारियों को अनावश्यक दबाव एवं ज़बरदस्ती की स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर माननीय वित्त मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी मंगवाने के निर्देश दिए।


 कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया कि बैठक में चैंबर की ओर से निम्न प्रमुख मांगें रखी गईं:-

1.अपील दायर करने की समय-सीमा को बढ़ाया जाए।

2.नोटिस व्यापारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेजे जाएँ, ताकि समय पर जानकारी उपलब्ध हो सके।

3.ई-वे बिल में छोटी तकनीकी त्रुटियों पर भारी-भरकम दंड न लगाया जाए।

4.ITC ब्लॉकिंग एवं बैंक लियन की प्रक्रिया से पूर्व व्यापारी से समुचित संवाद किया जाए तथा नोटिस देकर स्पष्टिकरण का अवसर दिया जाए।

5. सीमेंट में 28 से 18% गुलाल 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की जाए।

प्लाईवुड में 5%, मोबाइल और टीवी में 5%, गोल्ड में1%, छोटी गाड़िया, फ्रिज एवं एसी में 18%, रेडीमेड में 1000 से ऊपर मूल्य वाले वस्तुओं पर 5%, एवं खाद्य पदार्थ को जीएसटी कर से मुक्त रखा जाए।

इसके साथ ही चेंबर ने वित्त मंत्री के समक्ष 21 सूत्रीय मांग रखते हुए प्लाई बोर्ड ,गोल्ड, इलेक्ट्रॉनिकस, खाद्य पदार्थ पर जीएसटी दर की कम करने, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर जीएसटी का रिबेट करने, बैंक द्वारा रेपो रेट से सम्बंधित आदेश का पालन नहीं करने पर आवश्यक कार्यवाही करने, अपील फाइल करने के लिए एक एमनेस्टी स्कीम लाया जाए, जो भी पुराने किसी जो टाइम बढ़ हो गए हैं उन्हें अपील फाइल करने का मौका देने, ट्रिब्यूनल का जल्द गठन सुनिश्चित किया जाए तथा उसमें जो फ्री डिपॉजिट करते हैं उसको 7:30 करके 15% तक नियंत्रित किया जाए, जीएसटी पर लगने वाले 18% ब्याज को कम करके 10 से 12% तक लाने, टैक्स पटाने के लिए यूपीआई पेमेंट सिस्टम का विकल्प के साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जाए, होली उत्सव में प्रयोग होने वाले गुलाल का एचएसएन कोड निर्धारित कर इसे नविन वर्ग में रखने की मांग रखी एवं यह भी बताया की अब जीएसटी से सम्बंधित नोटिस, व्यापारियों को सीधे उनके वाट्सअप पर प्राप्त होगी।

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि वित्त मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और चेंबर द्वारा प्रस्तुत किए गए सुझावों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार व्यापारियों के हितों का ध्यान रखेगी और जीएसटी प्रणाली को सरल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

इस अवसर पर चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, सलाहकार लाभचंद बाफना, वाइस चेयरमेन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, ललित जयसिंघ, जसप्रीत सिंह सलूजा, सीए रवि ग्वालानी, सीए विकास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अंत में ललित जैसिंग ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने आधे घंटे से ज्यादा का अपना महत्वपूर्ण समय चेंबर को दिया।

The post GRAND NEWS : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिला चेंबर प्रतिनिधिमंडल, सतीश थौरानी ने बताया – जीएसटी सरलीकरण से सम्बंधित 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा appeared first on Grand News.


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp