CG | Sun, 03 August 2025

No Ad Available

दुकान में उधारी करने पर छात्रा को मिली फटकार, आहत में किया सुसाइड

02 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 5 views
दुकान में उधारी करने पर छात्रा को मिली फटकार, आहत में किया सुसाइड

कोरबा। 11वीं कक्षा की छात्रा ने महज इसलिए घर में फांसी लगाकर जान दे दी, क्योंकि परिजनों ने फटकार लगाई थी. घटना ने परिजनों को एक तरह से मानसिक तौर पर तोड़ दिया है, वहीं पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है.

16 साल की अदिति सोलंकी जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में 11वीं की छात्रा थी, और उसके पिता अजय पाल सिंह ठेकेदार हैं. संयुक्त परिवार में बालको कर्मी बड़े पिता के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं. बताए अनुसार, अदिति और उसके परिजनों के बीच रात में स्कूल जाने को लेकर कहासुनी हुई थी.

सुबह अदिति की लाश पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी हुई मिली.परिजनों ने पुलिस को बताया कि अदिति जिद्दी थी और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी.अदिति ने किसी दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे, जिसे लेकर परिजनों ने उसे समझाया भी था. कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि छात्रा ने घर पर सुसाइड किया है.


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp