अन्नदाता सरकार के अन्याय को नहीं करेंगे बर्दाश्त
भारतीय किसान यूनियन की बैठक
सिहोरा
अन्नदाताओं के हितैषी संगठन भारतीय किसान यूनियन जबलपुर ग्रामीण के पदाधिकारी सदस्य किसानो की आवश्यक बैठक हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया कि अन्नदाता अब किसान विरोधी अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे बैठक में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किसानों की सहमति बिना उनके सिंचाई पंपों के मनमाने तरीके से बढ़ाए गए भर का जबरदस्त विरोध जताया गया यूनियन जिला अध्यक्ष रमेश पटेल के कार्यालय में हुई बैठक में सिहोरा मझौली पनागर के यूनियन पदाधिकारी सदस्य किस बड़ी संख्या में शामिल थे बैठक में गेहूं की सरकारी खरीदी 3100 रुपए धान का 2700 रुपए सोयाबीन का 6000 रुपए तथा मक्का का 2500 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की गई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया कि सरकार उनकी मांगों को 18 सितंबर तक पूरा नहीं करती तो 19 सितंबर से भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सदस्य किसान धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे बैठक में मांगों का पारित एजेंडा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा बैठक में सिहोरा ब्लॉक अध्यक्ष विनय पटेल मझौली ब्लाक अध्यक्ष अनिल पटेल नगर अध्यक्ष प्रमोद ठाकुर के के पटेल सतीश पटेल वीरेंद्र पटेल चंद्रजीत पटेल अमित पटेल राम बिहारी पटेल सीताराम पटेल महेंद्र पटेल वीरेंद्र पटेल विजय पटेल सुरेंद्र पटेल आशीष पटेल अखिलेश शारदानंद पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल राजू पटेल लक्ष्मण पटेल अरविंद पटेल राजकुमार पटेल शंभू पटेल मनीष पटेल गंगा पटेल उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418