हिरन नदी हरगढ़ सहित दर्जनों घाटों से माफिया निकाल रहे रेत, जप्त रेत के स्टॉक को उठा ले गए उत्खननकर्ता
सिहोरा
अंचल की जीवनदायनी हिरन नदी को रेत माफिया पूरी तरह खोखला करने पर आमादा हैं। हिरन नदी के हरगढ़ सहित मझगवां, गोसलपुर, कुम्हि सतधारा की एक दर्जन से अधिक घाटों से खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन संबंधित थाना क्षेत्र की संरक्षण में चल रहा है। अवैध घाटों से निकल रही रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली का रेट फिक्स है, वही हाईवे और डंपर का महीना बंधा है।
जनप्रतिनिधियों के नाम का हो रहा इस्तेमाल
सूत्रों की मानें तो रेत के अवैध कारोबार में माफिया शहर के जाने-माने जनप्रतिनिधियों की धौंस और नाम का उपयोग करके रेत का अवैध कारोबार चला रहे हैं। सिहोरा और खितौला से निकलने वाले ज्यादातर रेट से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों के वाहन चालक सत्ता पक्ष के लोगों का नाम लेकर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं और शासन को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।
पुलिस के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के चल रहे ट्रैक्टर !
सूत्रों के मुताबिक रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन में पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारियों के ट्रैक्टर रेत के परिवहन और उत्खनन में लगे। पूरे दिन रेट के परिवहन होने के बाद शाम को बाकायदा इसका हिसाब किताब भी अधिकारी वाहन चालकों से लेते हैं।
100 ट्राली रेत के जपत स्टॉक उठा ले गए रेत माफिया
कटरा रमखिरिया में रेत की अवैध खदान दबने से हुई तीन लोगों की मौत की घटना के बाद प्रशासनिक अमल ने रमखिरिया गांव में रविदास मंदिर के पास 30 जुलाई को करीब 100 ट्राली का रेत का अवैध रेत जप्त किया था। रेत माफिया ने रेत के जप्त स्टाक को रातों-रात उठाकर बेच डाला।
इन घाटों से निकल रही अवैध रेत
खितौला के हरगढ़, मढ़ा परसवारा, दरौली, मझगवां के सतधारा, शिमला पुल, भंडरा, गाड़ा घाट, दुग्धघट घाट,देवरी (लमतरा) चिखली, मढ़ा परसवारा, भाटादौन, गोसलपुर के आलगोड़ा (रिठौरी), घाटसिमरिया, खिन्नी, चन्नौटा, घुघरी, पिपरसरा, किन्गी, मड़ला, कूंडा-कंजई गांवों में हिरन नदी के अवैध घाटों से रेत का उत्खनन हो रहा है।
इनका कहना
सिहोरा पुलिस संभाग के थाना क्षेत्रों में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में पुलिस अधिकारियों के संरक्षण की जांच की जाएगी। रेत के अवैध उत्खनन परिवहन करने वालों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और उनके वाहनों को राजसात किया जाएगा।
सूर्यकांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर (ग्रामीण)
मोबाइल – 9425545763