तीन बाबू, चार भृत्य कार्यालय से मिले अनुपस्थित, कटेगा वेतन
औचक निरीक्षण: तहसीलदार षषांक दुबे ने छह कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
सिहोरा
तहसील कार्यालय के विभागों मंे पदस्थ बाबुओं के समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने की लगातार मिल रही षिकायतांे के चलते तहसीलदार ने छह कार्यालयांे के औचक निरीक्षण के दौरान तीन बाबू और चार भृत्य अनुपस्थित मिले। तहसीलदार ने समय पर कार्यालय मंे अनुपस्थित रहने पर बाबू और भृत्य का वेतन काटने की कार्यवाही के निर्देष दिए।
तहसीलदार षषांक दुबे ने कार्यालय समय 10.30 पर तहसील कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय, निर्वाचन षाखा, कानून गो षाखा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्यालय में पदस्थ तीन विभागों के बाबू और चार भृत्य मौके पर अनुपस्थित मिले। तहसीलदार ने मौके पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देष दिए। तहसीलदार ने कार्यालयांे में पदस्थ सभी कर्मचारियांे को हिदायत दी कि वे षासन द्वारा जारी तय समय पर कार्यालय में पहुंचे। जनता से जुडे कामों का समय पर निपटान करें। किसी भी तरह की षिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418