

रानी अवंती बाई लोधी अमर रहे का उद्घोष
193वें अवतरण दिवस पर लोधी समाज सिहोरा ने निकाली वाहन रैली
सिहोरा
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के 193वें अवतरण दिवस पर लोधी समाज ने उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया। लोधी समाज सिहोरा द्वारा “दिवस के अवसर पर शंकर मंदिर खितौला शिव विशाल वाहन रैली निकाली गई। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी अमर रहे की उद्घोष की गूंज रही।
वाहन रैली शंकर मंदिर खितौला से प्रारंभ हुई जो खितौला रेलवे फाटक, खितौला बाजार, सिहोरा बाबाताल मंदिर, सिहोरा बस स्टैंड, गौरी तिराहा, आजाद चौक महावीर चौक शिव मंदिर बाबाताल, खितौला बस्ती वार्ड नंबर 16 महाकाली मंदिर के पास वाहन रैली का समापन हुआ। नाम बताना वाहन रैली में बिहारी पटेल, अमित सिंह लोधी अमती, बंटी पटेल, आकाश पटेल, अनिल पटेल, बेड़ी पटेल, आकाश लोधी दरौली, अंकित पटेल श्याम पटेल भूरा पटेल, संतोष पटेल, जेसु पटेल, दामोदर पटेल, महेंद्र पटेल, सोनू पटेल, श्याम पटेल, सुन्नु पटेल, अमन लोधी सिहोरा, विकेश लोधी, दीपक लोधी, राहुल लोधी, रतन सिंह लोधी मड़ई ,अनंतराम लोधी, रामचंद्र लोधी,बीरेंद्र लोधी,चेन सिंह लोधी, आजाद लोधी ,राजा लोधी, सतेंद्र लोधी, संतोष लोधी पहरूआ, रामकृष्ण लोधी शामिल रहे। वाहन रैली के पश्चात रानी अवंती बाई लोधी के अवतरण दिवस पर लोधी समाज के सामाजिक जनों ने वीरांगना का पूजा नार्कन किया पूजा अर्चन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418