गुंडों और निगरानी बदमाशों पर गोसलपुर थाना प्रभारी का शिकंजा, शांति भंग करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
गोसलपुर,
गोसलपुर के थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह ने आज क्षेत्र के गुंडा और निगरानी बदमाशों की परेड ली और उन्हें सख्त हिदायत दी कि यदि किसी प्रकार की घटना या अशांति का माहौल बनाया गया तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था सहन नहीं की जाएगी।
थाना प्रभारी ने परेड के दौरान बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि किसी ने भी शांति भंग करने की कोशिश की या समाज में आतंक फैलाने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इस परेड का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना और नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना था। स्थानीय लोगों ने ज़िले के कप्तान श्री आदित्य एवं थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418