बिलासपुर। बिल्हा मंडी प्रांगण में आदिवासी समाज द्वारा रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा श्री धरम लाल कौशिक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, आदिवासी गोंड समाज बिलासपुर के जिला अध्यक्ष श्री महेश ध्रुव, श्री शिव नारायण चेचाम, श्री वीरेंद्र मरावी, डॉ. जे. आर. जगत, श्री कमल मरावी सहित आदिवासी समाज के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में कुल 18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण माननीय मंत्री श्री राम विचार नेताम द्वारा किया गया। उन्होंने उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, हथनी में 15 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उप मंडी प्रांगण, बिल्हा में 78 लाख रुपये की लागत से कव्हर शेड निर्माण कार्य और 80 लाख रुपये की लागत से विश्राम गृह निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया।बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे हरदीकला, हिरी, हरदी, मुरकुटा, बिटकुली, पासीद, दगौरी, कडार और मोहतरा में निर्मित किसान कुटीर का भी लोकार्पण किया गया। ये कुटीर सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों के लिए बनाए गए हैं, जिनका उद्देश्य किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर श्री नेताम ने कहा, “रानी दुर्गावती जी का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। आज उनके बलिदान दिवस पर हमें गर्व है कि हम आदिवासी समाज के उत्थान और विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।”
श्री धरम लाल कौशिक ने कहा, “हमारा उद्देश्य हर गांव और किसान को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है, और इन विकास कार्यों के माध्यम से हम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन को भव्य और सफल बनाया।
मोबाइल – 9425545763