कोरबा। कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र में सड़क निर्माण की गुणवत्ता और बारिश के कारण उखड़ रही सड़कों के मुद्दे पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने सख्त तेवर दिखाए हैं। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात कही।
मंत्री देवांगन ने कहा कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में कमीशनखोरी और गुणवत्ताविहीन कार्यों का खामियाजा शहर के लोग भुगत रहे हैं। इसी बीच, पीछे खड़े एक भाजपा नेता ने महापौर के बारे में कुछ कहा, जिस पर मंत्री ने स्पष्ट कहा कि महापौर की वजह से ही गुणवत्ताविहीन कार्य हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि एक बरसात में सड़कों का उखड़ना शुरू हो जाता है, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी और ठेकेदार ही जिम्मेदार हैं।
मंत्री देवांगन ने बताया कि कलेक्टर से उन्होंने इस मामले की परत-दर-परत जांच कराने का निर्देश दिया है। कुसमुंडा क्षेत्र की सड़क न बनने पर आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कलेक्टर से इस बारे में बातचीत हो चुकी है और एक पत्र भी लिखा गया है। अगर ठेकेदार काम नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
मंत्री लखनलाल देवांगन ने कलेक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि चाहे अधिकारी हो या ठेकेदार, अगर सड़क समय पर ठीक नहीं बनाई गई तो उन्हें थाने में बैठाया जाएगा। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो और यदि निर्माणकर्ता समय पर निर्माण नहीं करते हैं, तो उन्हें थाने में बिठाने का कलेक्टर का निर्देश तुरंत लागू होना चाहिए।
इस स्पष्ट संदेश से साफ है कि मंत्री देवांगन सड़क निर्माण की गुणवत्ता और समय पर पूरा करने को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के लोगों को अच्छी सड़कों का हक है और उन्हें यह हक दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
मोबाइल – 9425545763