आबकारी विभाग ने मस्तुरी क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर की कार्यवाही

बिलासपुर// मस्तूरी थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने रेड मार कार्यवाही करते हुए कुल कायम प्रकरण-05 बनाये है, जिसमें
जप्तसामाग्री- 178 लीटर शराब एवं 780 कि.ग्रा महुआ लाहन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार एवं दो अजमानतीयप्रकरण बनाए गए हैं। जिसमें शंकर धनुहार निवासी भोथीडीह से 09 लीटर महुआ शराब, रूखमणी बाई टण्डन निवासी डोडकी  से 04 लीटर महुआ शराब, एक लावारिस प्रकरण डोडकी थाना मस्तुरी में 165 लीटर महुआ शराब एवं 780 किलोग्राम महुआ लहान जब्त, मामले में विवेचना जारी है। तथा अन्य धाराओं में 02 प्रकरण कायम किये गए। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,छबि लाल पटेल,आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, ऐश्वर्या मिंज, दिनेश ध्रुव,मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, आरक्षक अनिल पांडेय, प्रकाश ठाकुर, विरभद्र जायसवाल, जयशंकर कमलेश, गौरव स्वर्णकार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, प्रभूवन बघेल उपस्थित रहें।

विवेक देशमुख / Masturi ...

Next Post

शहर में स्वीप वॉक: कलेक्टर-एसपी समेत सैकड़ों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Wed May 1 , 2024
बिलासपुर// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अवनीश शरण के नेतृत्व में आज मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप वॉक का आयोजन किया गया। इसमें जिले के तमाम आला अधिकारी, रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पैदल चलकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। यह वॉकथान रेलवे वीआईपी गेट से […]

You May Like

ब्रेकिंग न्यूज़