मस्तूरी। विकासखण्ड के मितानिनो ,मितानिन प्रशिक्षक का एक दिवसीय कार्यशाला चुनाई नेवता प्रशिक्षण का आयोजन मंगल भवन मे आयोजित किया गया जिसमें रिमन सिंह ठाकुर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर , जे.आर.भगत सी.ई.ओ.जनपद पंचायत मस्तुरी ,डॉक्टर अनिल कुमार बी.एम. ओ.मस्तुरी के द्वारा चुनाई नेवता में मतदान दल घर-घर जाकर लोगों से बात कर मतदान करने के लिए प्रेरित करना एवं घर के हर एक सदस्यों को उनके नाम का पर्ची, पीला अक्षत चावल देकर लोकसभा चुनाव 7 मई 2024 दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान करने के लिए प्रेरित करने एवं गांव से पलायन गये लोगों को वाट्सएप करना व घर आजा संगवारी, मतदान करें बर ,का संदेश देना, मतदान के लिए दिव्यांग ,वृद्दजनो को संगवारी रिक्शा मे मतदान करने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई,
मतदान आपका अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है शपथ दिलाई गई, एवं मस्तूरी सीपत परिक्षेत्र की प्रत्येक गांव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी को जिम्मेदारी दी गई प्रशिक्षण में संतोष महिलांगे बी.ई.टी.ओ.,भूपेन्द्र देवागंन बी.पी.एम., संजय सिंह मधुकर, बी.ए.एम. राधेश्याम सुर्यवंशी ,बी.डी.एम. रघुवीर तिवारी ,राजेश साहू, सुपरवाइजर श्रीमती रेखा पाण्डेय, सचिव ग्राम पंचायत सीपत, सरोज यादव, मधुलता पाटनवार.कौशिल्या साहू,हिरामती पाटनवार, गौरी यादव, कनीजा बानो परमेश्वरी खरे , सुनीता उपाध्याय बहोरन खरे मितानिन प्रशिक्षक एवं हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम मस्तूरी व सीपत परिक्षेत्र के सभी मितानिन उपस्थित थे।