बिलासपुर। विधानसभा में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के कई नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं,इसी कड़ी में सोमवार को छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उपमुख्यमंत्री अरूण साव और भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह के समक्ष बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ,जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, राहुल सोनवानी, मस्तूरी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर समेत 30 से अधिक नेताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया हैं।