


बिलासपुर। मस्तूरी दर्रीघाट में पदस्थ सुपरवाइजर को लेकर एक के बाद एक शिकायतें सामने आ रही हैं इसी क्रम में अब भाजपा भी सेक्टर सुपरवाइजर के खिलाफ लामबंद हो गई है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दर्रीघाट की सुपरवाइजर को लेकर शिकायतों का दौर चल रहा है पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शिकायत उसके बाद ग्राम आकडीह महिला स्वयं सहायता समूह की शिकायत और अब इसके बाद भाजपा मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र अनुरागी ने दर्रीघाट सेक्टर सुपरवाइजर के विरुद्ध शिकायत की है।अपने शिकायत पत्र में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा है कि सुपर वाइजर के विरुद्ध लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता द्वारा शिकायत की जा रही है लेकिन इसके बाद भी विभाग इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
जिसकी शिकायत उनके द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित कलेक्टर व विभागीय अधिकारियों से की गई है। अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि यदि सेक्टर सुपरवाइजर को तत्काल वहां से नहीं हटाया जाता तो युवा मोर्चा विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगी।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व दर्रीघाट सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उक्त सुपरवाइजर के खिलाफ गरम भोजन व अन्य मदों में 10% कमीशन लेने की शिकायत की थी साथ ही आंक डीह ग्राम पंचायत के एक महिला समूह ने पोषण आहार के अनुबंध के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से लिखित में की थी। लेकिन उस दौरान जांच में महिला सुपरवाइजर ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को धमकी चमकी देकर मामले को रफा दफा कर दिया था क्यों की जांच अधिकारी की भी महिला सुपर वाइजर की पुरानी सेटिंग थी लेकिन इसके बाद भी लगातार मौखिक शिकायतों का दौर चलता रहा। जिसकी पुष्टि महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को लिखे पत्र में कर दी उन्होंने भी सुपरवाइजर को हटाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिख दिया है। और अपने पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि बार-बार हिदायत देने के बाद भी दर्रीघाट सेक्टर सुपरवाइजर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उन्हें हटाया जाय।
क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की हो रही फजीहत
दर्रीघाट सेक्टर सुपरवाइजर को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की फजीहत हो रही है पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर महिला एवं बाल विकास की दर्रीघाट सेक्टर सुपरवाइजर ट्रेंड कर रही है। या यूं कहीं की शिखर पर बनी हुई है।
सेक्टर सुपरवाइजर के कारनामों की चर्चा केवल मस्तूरी ही नहीं बल्कि बिल्हा बिलासपुर तखतपुर सहित अन्य जिलों में भी होने लगी है क्योंकि सोशल मीडिया पर लगातार न्यूज़ ने पूरे विभाग को घेरे में ले लिया है । और अब यह मामला प्रदेश के मुखिया और विभाग की मंत्री तक पहुंच गया है।