आवक रजिस्टर गायब, अमानक धान की हो रही थी खरीदी
निरीक्षण के दौरान सिहोरा तहसीलदार ने पकड़ी गड़बड़ी, टिकरिया के सम्वेद सागर वेयरहाउस का मामला
सिहोरा
धान की सरकारी खरीदी शुरू होते गड़बड़ियां सामने आने लगी हैं। बुधवार को सिहोरा तहसीलदार ने प्राथमिक कृषि एवं साख सहकारी समिति बेला खरीदी केंद्र सम्वेद सागर वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में आवक रजिस्टर का कहीं भी आता पता नहीं था। जो धान खरीदी जा रही थी उसमें मास्टर अधिक था और कहीं-कहीं तो अमानक (नॉनएफएक्यू) धान खरीदी जा रही थी। तहसीलदार शशांक दुबे ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर खरीदी प्रभारी एवं प्रबंधन को चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिए।
तहसीलदार ने बताया कि सम्मेद सागर विहार हाउस के औचक निरीक्षण के दौरान कितने किसान अपनी उपज लेकर वेयरहाउस में लेकर आए, कितने किसानों की धान खरीदी गई इसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं था। शासन ने नमी के लिए जो मापदंड निर्धारित किए थे उसका कहीं भी पालन नहीं हो रहा था। नॉनएफएक्यू धन भी कई जगह खरीद कर बोरी में भारी पाई गई। तहसीलदार ने खरीदी प्रभारी और प्रबंधन को जमकर फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि संबंधित अनियमित दोबारा न हो। आवक जावक का रजिस्टर मेंटेन करें, नमी के मापदंडों का पूर्णता पालन हो साथ ही नॉनएफएक्यू धान की क्वालिटी सुधार कर ही इस गोदाम में रखवाएं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418