

36 घंटे में आधा इंच से हुई अधिक बारिश, किसानों के लिए बनी आफत

देर रात से सुबह तक रुक-रुक कर तेज और धीमी बारिश का चलता रहा दौर
सिहोरा
बीते 36 घंटे में सिहोरा तहसील में आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। गुरुवार देर रात से ही बारिश का क्रम शुरू हो गया जो शुक्रवार 11 बजे तक रुक-रुक कर चला रहा। बारिश के चलते किसान आफत में फंस गए। खेतों से कटी धान खलिहानों में पड़ी है, लगातार बिगड़ते मौसम के कारण धन को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। अगर जल्दी मौसम नहीं खुला तो किसने की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
सिहोरा स्थित तहसील कार्यालय से हासिल जानकारी के मुताबिक बीते 36 घंटे में सिहोरा तहसील में 12.5 मिनी से अधिक बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। देर शाम को भी बूंदाबांदी का क्रम करीब आधे घंटे तक चलता रहा। बारिश के साथ-साथ कोहरे का भी असर देखने को मिला।
तिरपाल ढांक कर खलिहानों में धान बचाने की कोशिश
बारिश के कारण खेतों से कटी धान की फसल खलिहानों में पड़ी है। किसान तिरपाल और दूसरे संसाधनों से धान को बचाने की जुगत में लगे हैं। बीते चार दिनों से लगातार बदलते मौसम के कारण किसने की चिंता बारिश को लेकर बढ़ गई है। यदि जल्द ही मौसम नहीं खुला तो खलिहानों में परिधान बारिश में पूरी तरह भीग जाएगी और किसने की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418