नवरात्र नौ दिन माई दसम दिन विदाई विसर्जन मां चली
सिहोरा दशहरा चल समारोह : एक दर्जन प्रतिमाएं हुई शामिल, जनप्रतिनिधियों ने उतारी माता की आरती, चुनरी, श्रीफल किया अर्पित, खितौला हिरण नदी में पहले दिन 58 से अधिक प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
सिहोरा
शारदेय नवरात्र की दसवीं तिथि पर (मंगलवार) को सिहोरा में दशहरा चल समारोह निकला। दशहरा चल समारोह की शुरुआत कटरा मोहल्ला मझौली बाईपास से हुई। नगर पालिका परिषद सिहोरा के मंच से जनप्रतिनिधियों ने चल समारोह में शामिल एक दर्जन प्रतिमाओं की आरती उतारी चुनरी और श्रीफल अर्पित किया। दशहरा चल समारोह में शामिल दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारी धार्मिक धुनों के बीच श्रद्धा भक्ति से नाचते गाते पुराना गुरुद्वारा, झंडा बाजार, काल भैरव चौक, सरावगी मोहल्ला श्री शिव मंदिर बाबा ताल होते हुए जलविहार के लिए खितौला हिरण घाट के लिए रवाना हुए। देर रात से सुबह तक करीब 58 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, साथ ही विसर्जन का क्रम लगातार जारी रहा।
नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, व्यापारी संघ सिहोरा से ख्याल दास जनवानी, पार्षद रीता शुक्ला, लीला सुप्पी बर्मन, पूर्व ज्योति पटेल, साधना साहू, जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर, एसडीम धीरेंद्र सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह सारस ने सिहोरा की नगर महारानी (बड़ी महाकाली) सहित चल समारोह में शामिल दुर्गा प्रतिमाओं का पूजन अर्चन कर आरती उतारी।
चल समारोह में इन समितियों की प्रतिमाएं रही शामिल
जागरूक युवा समिति बड़ी महाकाली, जय मानस दुर्गोत्सव समिति गढ़िया मोहल्ला (छोटी महाकाली), जय ज्योति दुर्गा उत्सव समिति आजाद चौक, स्टार युवा समिति चोपड़ा मोहल्ला मझौली रोड, संगम युवा दुर्गा उत्सव समिति मल्लहापुरा वार्ड नंबर 3, नवीन ज्योति युवा समिति हिंदी स्कूल, काल भैरव चौक दुर्गोत्सव समिति, अंकुर दुर्गा उत्सव समिति सिहोरा, युवा साहस दुर्गोउत्सव समिति कंकाली मोहल्ला की प्रतिमाएं दशहरा चल समारोह में शामिल रही। दशहरा चल समारोह में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418