गणेश विसर्जन चल समारोह,श्रीजी के विमान यात्रा,ईद-मिलादुन्नबी पर वाहन रैली आज
सिहोरा
नगर में आज विभिन्न धर्मावलंबियों के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। जिसके अंतर्गत सारे दिन पुलिस एंव प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में सभी के आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की पुलिस एंव प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
गणेश विसर्जन चल समारोह आज सिहोरा खितौला में स्थापित दर्जनों छोटी बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह आज गुरुवार को निकलने के साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व का भी विधिवत समापन हो जायेगा वैसे तो घर घर में विराजे भगवान गणेश की प्रतिमा का भक्तगणों द्वारा अपने वाहनों से ले जाकर सुबह से ही विसर्जन चालू कर दिया जाता है लेकिन बड़ी सार्वजनिक प्रतिमाओं का समिति सदस्य चल समारोह निकालते हैं जो पुराना बस स्टैंड से होकर कटरा मोहल्ला,झंडा बाजार,काल भैरव चौक,मैना कुंआ, बाबाताल से खितौला होकर हिरन नदी मझंगवा घाट में विसर्जन होगा जिसकी नगर पालिका ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
श्रीजी की विमान यात्रा आज जैन धर्मावलंबियों के मुख्य पर्वो में से एक दस दिवसीय पयूर्षण पर्व का भी आज समापन होना है। दस दिनों तक जैन समाज द्वारा बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर में किया गया। आज गुरुवार को दोपहर 2 से श्रीजी की विमान यात्रा पंचायती जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर सरावगी मोहल्ला,झंडा बाजार, आजाद चौक से होकर शुभारंभ स्थल पर संपन्न होगी जहां मंदिर में शाम को आरती सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
ईद मिलादुन्नबी पर वाहन रैली आज मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ईद-मिलादुन्नबी पर विशाल वाहन रैली आज निकाली जायेगी जो सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर नगर उपनगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए 9 बजे तक संपन्न होगी। इसी तरह दोफहर में पैदल जुलूस निकाला जायेगा जो दोफहर 1 से 1.30 बजे तक संपन्न होगा उक्ताशय की जानकारी देते हुए सिहोरा पुलिस ने बताया की नगर में आज आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418