150 रक्तदानियों ने पेश की सेवा की मिसाल
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरुद्वारा सेवा समिति का आयोजन
सिहोरा
नर सेवा नारायण सेवा और पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर 150 रक्तदानियों ने रक्तदान कर सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। एकत्रित 150 यूनिट रक्त जरूरतमंदों और दुर्घटना में घायल पीड़ितों की जान बचाने में किया जाएगा।
श्री गुरु द्वारा सेवा समिति सिहोरा के संयोजन में रक्तदान शिविर का रविवार को श्री गुरुद्वारा साहिब मझौली बाईपास में किया गया। रक्तदान शिविर में सिहोरा-खितौला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को समिति की ओर से प्रमाण पत्र मौके पर प्रदान किए गए। सुबह 11 से प्रारंभ हुआ रक्तदान शिविर शाम 5 बजे तक चला।
रक्तदान शिविर का दूसरा वर्ष
श्री गुरुद्वारा सेवा समिति द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आयोजित किए जाने वाला रक्तदान शिविर का यह दूसरा वर्ष है। श्री गुरुद्वारा सेवा समिति का कहना है कि वर्तमान में रक्त की शासकीय और निजी अस्पतालों में सबसे ज्यादा कमी है। ऐसे में आमजन खासकर युवा रक्तदान के लिए आगे आएं।
हजारों लोगों ने ग्रहण किया गुरु का लंगर
गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री गुरुद्वारा सेवा समिति द्वारा मझौली बाईपास से सिद्ध गुरुद्वारे में गुरु के लंगर का आयोजन किया गया। लंगर में हजारों लोगों ने गुरु का प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य किया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418