पौन घंटे की बारिश बनी आफत, दुकानों में घुटनों तक भरा पानी
नालियां चोक होने से बनी स्थिति : मझौली बायपास रोड का मामला
सिहोरा
शनिवार दोपहर करीब पौन घंटे हुई झमाझम बारिश दुकानदारों के लिए आफत बनकर आई। मझौली बायपास रोड पर स्थित दुकानों में तेज बारिश के चलते घुटनों तक दुकानों में पानी भर गया। दुकानों में पानी भरने का मुख्य कारण नालियां चोक होना बताया जा रहा है। साथ ही सड़क के चौड़ीकरण के लिए को दी गई रोड भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई ।
जानकारी के मुताबिक मझौली बायपास रोड में नालियां चोक होने से तेज बारिश का पानी नालियों से होता हुआ दुकानों में प्रवेश कर गया। करीब घुटनों तक बारिश का अपनी दुकानों में घुसने से दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा दुकानदारों के मुताबिक उनकी दुकानों के सामने वाले हिस्से में नगर पालिका ने पक्की ना लिया तो बना दी हैं लेकिन इसकी साफ सफाई करीब मीना से नहीं हुई जिसके कारण तेज बारिश का पानी नालियों से आगे नहीं बढा और सीधे दुकानों में प्रवेश कर गया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418