गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करें निर्माण कार्य अमृत भारत योजना के तहत चल रहा स्टेशन का कायाकल्प : डिविजनल इंजीनियर ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
सिहोरा
अमृत भारत योजना के तहत सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का सोमवार को पश्चिम मध्य रेलवे के डिवीजनल इंजीनियर में औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान डिविजनल इंजीनियर ने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण और समय पर निर्माण कार्य पूरा करने की निर्देश दिए। डिविजनल इंजीनियर करीब डेढ़ घंटे सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों की अलग-अलग साइट पर रहे। पश्चिम मध्य रेलवे के डिवीजनल इंजीनियर हिमांशु तिवारी दोपहर करीब एक बजे के लगभग सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे उनके साथ सहायक डिविजनल इंजियर तिवारी भी थे। डिविजनल इंजीनियर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करने के निर्देश दिए। करीब 19 करोड़ की लागत से सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश चौदहा ने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर जो भी समस्याएं आ रही थी उनसे उन्हें अवगत कराया और जो काम रह गए थे उसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों से बात की। उन्होंने मौके पर एटीएम और सुलभ कंपलेक्स को चालू करने के लिए डिवीजनल इंजीनियर से बात की। यह काम हो रहा अमृत भारत योजना के तहत सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, स्टेशन के प्रवेश द्वार का विकास, हाई लेवल प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म कवर ओवर शेड की सुविधा, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सौंदर्यकरण, स्टेशन की आंतरिक साज-सज्जा, 12 मीटर चौड़ी फुट ओवरब्रिज का प्रावधान, बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रतिक्षालय का विकास, दिव्यांग फ्रेंडली हर स्टेशन होगा दिव्यांग शौचालय एवं रैप, शौचालय का उन्नयन स्टैंडर्ड साइज बोर्ड उन्नत फर्नीचर, द्वितीय प्रवेश द्वार का उन्नयन।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418